बेंगलुरु: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, March 14, 2022

बेंगलुरु: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा

बेंगलुरु: भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत, डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा 


एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए डे-नाइट टेस्ट में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते हुए दो मैच की सीरीज में श्रीलंका (IND vs SL day night test match) का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने खेल के तीसरे दिन मेहमानों को दूसरी पारी में 208 के स्कोर पर ऑलाउट कर 238 रन से मैच अपने नाम किया।

चार डे-नाइट टेस्ट में तीन जीत
अब तक खेले गए कुल चार डे-नाइट टेस्ट में यह भारत की यह तीसरी जीत है। 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में भारत ने जीत की गाथा लिखी थी। दूसरा डे-नाइट टेस्ट भारत ने साल 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जहां उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। बाद में अपने घर पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लिश टीम को मात दी थी। भारत की ही तरह श्रीलंका का भी यह चौथा पिंक बॉल टेस्ट था, जिसमें उसका रिकॉर्ड अब 2-2 का हो गया।

भारत की घर में लगातार 15वीं सीरीज जीत
श्रीलंका को 2-0 से रौंदते हुए भारतीय टीम ने घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं सीरीज जीत का रिकॉर्ड बना लिया। साल 2012 से लेकर अभी तक भारत अपनी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत को हराया था। उस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद से भारत का विजय अभियान जारी है। किसी अन्य टीम का ऐसा प्रदर्शन नहीं रहा है। नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारू टीम ने दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं।

भारत ने तीन दिन में कैसे जीता मैच?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विपरित हालातों में श्रेयस अय्यर (92 रन, 98 गेंद) की साहसिक पारी के बूते जैसे-तैसे 252 रन बनाए। बाद में उसी दिन 86 रन पर श्रीलंका के 6 विकेट भी गिरा दिए। दूसरे दिन आधे घंटे के भीतर-भीतर श्रीलंका सिर्फ 109 रन पर सिमट गया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/24) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और स्वदेश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। श्रीलंकाई टीम का भारत के खिलाफ यह दूसरा लोएस्ट स्कोर था। भारत के लिए दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक ठोका। ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी। 303/9 के स्कोर पर टीम इंडिया ने पारी घोषित की और श्रीलंका के सामने 447 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

मैच में पंत ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने जोरदार अर्धशतकीय पारी खेली और 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की और भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (30 गेंद) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। पंत ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेटकीपर द्वारा फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी का रेकॉर्ड भी पंत ने अपने नाम कर लिया।

पारी और 222 रन से जीता था पहला टेस्ट
मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट भी भारत ने जीता था। तब श्रीलंका फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुआ था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें रविंद्र जडेजा की 175 रनों की नाबाद पारी शामिल थी। जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे।

अय्यर ने भी किया मनोरंजन
श्रेयस अय्यर ने एक और उम्दा पारी खेलकर लोगों को भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने 67 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। भारत को दूसरी पारी में रोहित शर्मा (46) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित रंग में दिखे और उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ विश्वास के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ आकर्षक बाउंड्रीज लगाईं। हालांकि ऑफ स्पिनर डीसिल्वा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर एंजेलो मैथ्यूज को आसान कैच दे बैठे। फिर हनुमा विहारी (35) और विराट कोहली (13) भी सस्ते में आउट हो गए।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,