विशेष: 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाने के लिए मिली मोदी सरकार की स्वीकृति - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, March 28, 2022

विशेष: 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक बढ़ाने के लिए मिली मोदी सरकार की स्वीकृति

विशेष: 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को अप्रैल 2022  से सितंबर 2022 तक बढ़ाने के लिए मिली मोदी सरकार की स्वीकृति 


भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।

इन लोगों को मिलेगा PMGKAY योजना का फायदा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है. इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को घर के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं या चावल मिलता है. इसके बाद लोगों को और 5 किलो ज्यादा राशन मिलने की भी सुविधा दी जाती है. लोग इस मुफ्त राशन की सुविधा राशन की दुकानों से उठा सकते हैं.इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले लोग और मध्यम वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं.

राशन नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत?
अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और फिर भी आपको मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिल रही है तो ऐसी स्थिति में आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) जो हर राज्य में मौजूद है उसके टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  https://nfsa.gov.in  पर क्लिक करके करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,