मुंबई: गुरुनाथ मयप्पन, विंदू दारा सिंह समेत तीन दर्जन आरोपी, 11 हज़ार पन्नों की चार्जशीट, IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में 9 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ मुकदमा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, March 29, 2022

मुंबई: गुरुनाथ मयप्पन, विंदू दारा सिंह समेत तीन दर्जन आरोपी, 11 हज़ार पन्नों की चार्जशीट, IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में 9 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ मुकदमा

मुंबई: गुरुनाथ मयप्पन, विंदू दारा सिंह समेत तीन दर्जन आरोपी, 11 हज़ार पन्नों की चार्जशीट, IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में 9 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ मुकदमा


आईपीएल(IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो गया है, लेकिन साल, 2013 में आईपीएल जिस स्पॉट फिक्सिंग(IPL Spot Fixing) की वजह से बदनाम हुआ था, उस केस में मुंबई पुलिस(Mumbai Police) का मुकदमा नौ साल बाद भी अब तक शुरू नहीं हुआ है। उस केस में करीब तीन दर्जन आरोपी बनाए गए थे। इनमें चेन्नै सुपर किंग्स से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन(Gurunath Meiyappan), विंदू दारा सिंह(Vindu Dara Singh) और पाकिस्तान अंपायर असद रउफ के नाम प्रमुख थे। रउफ वॉन्टेड हैं, कुछ पाकिस्तान के बुकीज भी फरार हैं। मुंबई पुलिस ने 21 सितंबर, 2013 को 11 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। जिन्हें गिरफ्तार किया गया था, उन सभी को जमानत मिल चुकी है, लेकिन उस केस में मुकदमा अब तक शुरू नहीं हुआ है।

फर्जी सिम कार्ड के जरिये सट्टा
क्राइम ब्राच सूत्रों के अनुसार, इस बुकी के पिता की कालबादेवी में मिठाई की दुकान थी। इस दुकान में कई कर्मचारी काम करते थे। उसने ऐसे ही कुछ कर्मचारियों के फोटो और फोटो आई कार्ड यह कहकर अपने पास रख लिए कि इन्हें दुकान के रिकॉर्ड में रखना है। बाद में उसने इनके जरिए फर्जी दस्तखत कर सिम कार्ड हथिया लिए और फिर इन सिम कार्ड के जरिए आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान न सिर्फ पाकिस्तान और भारतीय सटोरियों की आपस में लाइन कनेक्ट करने का काम किया, बल्कि इन सिम कार्ड के जरिए खुद भी सट्टा खेला। इस बुकी ने सिम कार्ड हथियाने की एक दूसरी भी मोडस ऑपरेंडी अपनाई थी। उसने कुछ लोगों से यह कहकर उनके फोटो व फोटो आई कार्ड ले लिए कि एक मोबाइल कंपनी फ्री में मोबाइल फोन और सिम कार्ड दे रही है।

जिस दिन मुंबई पुलिस ने कालबादेवी में रेड डाली थी, उससे कुछ घंटे पहले दिल्ली पुलिस ने भी मुंबई, दिल्ली व कुछ अन्य शहरों में रेड डाली थी। क्रिकेटर श्रीसंत उसी में पकड़े गए थे। दिल्ली पुलिस ने अपने केस में मकोका भी लगाया था, लेकिन दिल्ली के केस में सभी आरोपी बरी हो गए।

अब तक क्यों शुरू नहीं हुआ मुकदमा
मुंबई केस में मुकदमा अब तक क्यों शुरू नहीं हुआ, जब एनबीटी ने कुछ पुलिस अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की, तो ज्यादातर ने कहा कि साल 2013 के पहले के भी बहुत से केस कोर्ट में पेंडिंग हैं। शायद इस वजह से अब तक आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस का नंबर नहीं आया। कुछ ने कोरोना की वजह से भी इस केस में मुकदमा लेट होना एक वजह बताई।
मुंबई पुलिस का कहना है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 29 मार्च, 2013 को अंधेरी के एक पांच सितारा होटल में मीटिंग हुई थी। उस होटल में देशभर के लगभग सभी बड़े सटोरिए आए थे।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,