बिहार: समस्तीपुर में बैंक में दिनदहाड़े लूट, फायरिंग करते हुए 10 लाख रुपये लेकर भागे लूटेरे
बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपये लूट कर चलते बने। पांच की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भाग निकले। लूटेरे बैंककर्मियों की मोबाइल और टैब भी लेकर भागे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के एसएच 88 के समीप काली चौक जेल रोड की घटना है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment