राजस्थान: जोधपुर-घर-घर कचरा संग्रहण सिस्टम हुआ ऑनलाइन, GPRS के माध्यम से हर टेक्सी पर कन्ट्रोल रूम से रहेंगी नज़र - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, January 6, 2022

राजस्थान: जोधपुर-घर-घर कचरा संग्रहण सिस्टम हुआ ऑनलाइन, GPRS के माध्यम से हर टेक्सी पर कन्ट्रोल रूम से रहेंगी नज़र

राजस्थान: जोधपुर-घर-घर कचरा संग्रहण सिस्टम हुआ ऑनलाइन, GPRS के माध्यम से हर टेक्सी पर कन्ट्रोल रूम से रहेंगी नज़र

जोधपुर। शहर में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सियों पर अब नगर निगम ऑनलाइन नजर रखने वाला है। कचरा संग्रहण के काम में लगी टैक्सी की पल-पल की अपडेट अब आला अधिकारियों के पास रहेगी। बता दें कि जोधपुर नगर निगम कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी अब हाईटेक तकनीक के माध्यम से इसे मॉनिटर कर सकेंगे।

सभी गाड़ियों में लगाया गया जीपीएस
नगर निगम के ठोस कचरा प्रबंधन के मुख्य अधिकारी सचिन मौर्य ने बताया कि निगम ने कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सी पर ऑनलाइन नजर रखना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी टैक्सियों में जीपीएस लगाया गया है। जीपीएस के माध्यम से नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी हर एक टैक्सी पर नजर रखेंगे।

यह होगा फायदा
सहायक अभियंता सचिन मौर्य ने बताया कि लगातार जनता की शिकायतें आ रही थी कि उनके क्षेत्र में कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सी नहीं आई। ऐसे में अब शहर का आम नागरिक वेबसाइट के माध्यम से इस बात को पुख्ता कर सकेगा कि उनकी कॉलोनी में टैक्सी कब पहुंचेगी और वर्तमान में टैक्सी कहां पर है। इससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कई टैक्सी चालक अनावश्यक इधर-उधर घूमते हैं, ऐसे में निगम को बिना काम घूमने वाले टैक्सी चालकों के ईंधन का पैसा भी भरना पड़ता है। इस तरह बेवजह घूमने वालों पर सख्ती के साथ ही निगम अनावश्यक खर्च हो रहा पैसा बचेगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अभी से तैयारिया
जोधपुर नगर निगम लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रहा था। ऐसे में आगामी सत्र में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इससे शहर में कचरे की कमी आएगी और शहर साफ सुथरा रहेगा। टैक्सी चालकों को भी नियमित तरीके से काम करना पड़ेगा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,