उत्तर प्रदेश: अयोध्या-कोविड महामारी को देखते हुए अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित
उत्तर प्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डॉ. राममनोहार लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Rammanohar Lohia Avadh University) ने 20 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश आने तक के लिए स्थगित कर दिया है।
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 जनवरी से एनईपी-2020 के अन्तर्गत होने वाली बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यकमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा-2022 एवं बैक पेपर परीक्षा-2021 कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा समिति के निर्णय के क्रम में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के आदेशानुसार बीए, बीएससी एवं बीकॉम पाठ्यकमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा एवं बैक पेपर परीक्षा को अगले आदेश तक स्थागित किया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय की 20 जनवरी से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षाओं की नई तारीख परिस्थितियां सही होने पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment