नई दिल्ली: कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केवल 8,000 लोगों को मिलेगी परमिशन - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, January 18, 2022

नई दिल्ली: कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केवल 8,000 लोगों को मिलेगी परमिशन

नई दिल्ली: कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केवल 8,000 लोगों को मिलेगी परमिशन 

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वालों की संख्या में 70 से 80 फीसदी की कमी की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केवल 5,000 से 8,000 लोगों को ही इसमें शामिल होने की अनुमति होगी। पिछले साल गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में करीब 25,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

कौन होगा मुख्य अतिथि
अधिकारियों ने बताया कि इस साल की परेड के लिए मुख्य अतिथि आएंगे या नहीं, इस संबंध में विदेश मंत्रालय को अभी फैसला करना है। पिछले साल परेड में कोई मुख्य अतिथि नहीं थे।

उन्होंने बताया कि संख्या में कटौती का मकसद लोगों को दूर रखना और सामाजिक दूरी बनाए रखना है ताकि परेड के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि नहीं हो सके। इसलिए लोगों की संख्या में काफी कटौती की गई है।

उन्होंने कहा कि हालांकि वास्तविक संख्या अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इस साल यह संख्या 5,000 - 8,000 के बीच होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को यह परेड टीवी और ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के जरिए देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मुख्य अतिथियों के बारे में विदेश मंत्रालय विचार कर रहा है और और हम इस संबंध में उनके फैसले की प्रतीक्षा करेंगे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,