उत्तर प्रदेश: कोरोना की तीसरी लहर में यूपी में आए रेकॉर्ड केस, 24 घंटे में म‍िले 18 हजार से ज्‍यादा संक्रमित - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, January 20, 2022

उत्तर प्रदेश: कोरोना की तीसरी लहर में यूपी में आए रेकॉर्ड केस, 24 घंटे में म‍िले 18 हजार से ज्‍यादा संक्रमित

उत्तर प्रदेश: कोरोना की तीसरी लहर में यूपी में आए रेकॉर्ड केस, 24 घंटे में म‍िले 18 हजार से ज्‍यादा संक्रमित 


देश में ओमिक्रोन के साथ-साथ कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को एक दिन में कोरोना की तीसरी लहर में रेकॉर्ड 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। हालांकि, इस अवधि में 19 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 97 हजार के पार हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से जारी र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, बुधवार को यूपी में 2 लाख 47 हजार 845 लोगों के सैंपलों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इसमें 18,554 केस मिले हैं जो इस तीसरी लहर में अब तक आए सबसे अध‍िक मामले हैं। वहीं बीते एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 19,328 लोग कोरोना को ठीक हुए हैं। इस तरह प्रदेश में 97,329 एक्टिव मरीज है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.95 पहुंच गई है वहीं, रिकवरी रेट 93.7% रह गई है।

युद्धस्तर पर हो रहा टीकाकरण का कार्य
18 साल के ऊपर के 95.86 प्रत‍िशत लोगों को कोरोना के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 62.06 फीसदी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का बूस्टर डोज देने का काम भी तेजी से चल रहा है। अबतक 588,149 वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। वहीं 15 से 18 उम्र के 66,86,070 बच्चों में कोरोना का टीकाकरण लग चुका है।

19 जनवरी को 17 हजार से ज्यादा केस मिले
19 जनवरी को प्रदेश में 24 घंटे में 17,776 केस आये थे। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी में कोरोना के केस मिले थे। लखनऊ में 24 घंटे में रेकॉर्ड 3517 नए केस मिले थे। वहीं गाजियाबाद में 2003, गौतमबुद्ध नगर में 1403, मेरठ में 958, वाराणसी 570, कानपुर नगर 556, प्रयागराज में 502, आगरा में 361, बागपत 61, इटावा 149, फर्रूखाबाद में 85, प्रतापगढ़ में 21 केस मिले थे। बुधवार को जारी आंकड़े में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत भी रिपोर्ट हुई थी वहीं, इस अवधि में 20, 238 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए थे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,