हरियाणा: पानीपत-11 बच्चों समेत कोरोना के 168 केस मिले, आठ डॉक्टरों समेत 227 ने कोरोना को हराया - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, January 19, 2022

हरियाणा: पानीपत-11 बच्चों समेत कोरोना के 168 केस मिले, आठ डॉक्टरों समेत 227 ने कोरोना को हराया

हरियाणा: पानीपत-11 बच्चों समेत कोरोना के 168 केस मिले, आठ डॉक्टरों समेत 227 ने कोरोना को हराया

हरियाणा के पानीपत जिले में मंगलवार को कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को कोरोना के नए 168 केस मिले हैं, यानी हर घंटे कोरोना के नए सात केस मिले। सुखद बात ये है कि मंगलवार को 227 लोगों ने कोरोना को मात दी है यानी हर घंटे 9 लोगों ने कोरोना को मात दी। इनमें आठ डॉक्टर भी शामिल हैं। समालखा अस्पताल के प्रभारी , सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस, काबड़ी पीएचसी इंचार्ज, नेत्र रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अब डॉक्टरों के रिकवर होने के बाद सिविल अस्पताल में काफी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल होगी। वहीं दूसरी ओर बच्चों का लगातार संक्रमित मिला बड़ी चिंता है। मंगलवार को भी कोरोना से 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। अब तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या 139 पहुंच गई है। इनमें से 66 बच्चे ठीक हो चुके हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। मंगलवार को 168 नए रोगियों मे से 94 रोगियों की संख्या 17-35 आयु वर्ग के बीच है। जबकि 90 वर्षीय एक बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित मिला है।

स्वास्थ्य विभाग की अब ये सेवाएं होंगी बहाल

  • -नेत्र रोग विशेषज्ञ कोरोना से रिकवर हो गए हैं। नेत्र ओपीडी अब यहां शुरू होगी।
  • -हड्डी रोग विशेषज्ञ भी कोरोना से ठीक हुए, सिविल अस्पताल में हड्डी रोग संबंधी ओपीडी शुरू होगी।
  • -काबडी पीएचसी की इंचार्ज भी ठीक हो गई। बुधवार को वहां भी ओपीडी शुरू होगी।
  • -उझा पीएचसी की डॉक्टर भी ठीक हो गई है। वहां भी बुधवार से ओपीडी शुरू होगी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,