उत्तर प्रदेश: औरंगाबाद:10 साल की उम्र...4 आदमी के बराबर भोजन, औरंगाबाद के बजरंगबली से मिलिए
जिले में एक बाल हनुमान है, जो महज दस वर्ष की उम्र का है मगर बड़े-बड़े को अपनी ताकत से दंग करा रहा है। जम्होर थाने के बैदाही गांव के इशांत अपने उम्र के बच्चों से बिल्कुल ही अलग है। वो एक क्विंटल की वजन वाली सामग्री को अकेले उठा लेता है। उसके इस कारनामे को देख लोग चकित हो जाते हैं। इशांत के पिता रामनिवास राय फौजी हैं और अपने बेटे को वेट लिफ्टर बनाना चाहते हैं। बेटे के इस गुण से बेहद उत्साहित भी है। बताया जाता है कि इशांत चार आदमी का खाना अकेले खा लेता है और उसके पिता उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश में लगे रहते हैं। उनका सपना है कि इशांत बड़ा होकर वेट लिफ्टिंग में जिले के साथ-साथ देश का नाम रोशन करे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment