उत्तर प्रदेश: लखनऊ-महंगाई का असर, व्रत से लेकर पूजा सामग्री तक के बढ़े दाम, छोटी हुई छठ पूजा की टोकरी
महापर्व छठ सोमवार को यानी नहाय-खाय से शुरू हो गया है। फल, बांस और मिट्टी के चूल्हों से बाजार सज चुके हैं। हालांकि पर्व में इस्तेमाल होने वाली हर सामग्री पर महंगाई की मार साफ दिख रही है। पिछले साल की तुलना में कई चीजों के दाम दोगुने हो गए हैं। ऐसे में पूजन सामग्री में कटौती तक करनी पड़ रही है।
छठ का व्रत रखने वाली अर्चना कुमारी के अनुसार सारी चीजें महंगी होने से खर्च बढ़ गया है। पिछले साल पांच से छह हजार रुपये का खर्च आता था, जो इस बार सात से दस हजार रुपये पहुंच गया है।
करनी पड़ रही कटौती
इंदिरानगर की सुनीता तिवारी के अनुसार पहले गेहूं पांच किलो खरीदती थी। वहीं इस बार तीन किलो गेहूं के आटे से ही ठेकुआ बनेगा। केला, पानी सिंघाड़ा आदि फलों में भी कटौती करनी पड़ रही है।
इलाके के अनुसार दाम
अलग-अलग इलाकों में पूजन सामग्री के दाम भी अलग-अलग है। मंडी में सामान सस्ता होने के बावजूद खुदरा बाजार में दोगुना वसूली हो रही है। भूतनाथ बाजार, मुंशी पुलिया, आलमबाग आदि इलाकों की खुदरा दुकानों में हर सामान मंडी की तुलना में दोगुनी कीमत पर बेचा जा रहा है।
यूं बढ़े दाम
फल 2020 2021
संतरा 70-80 90-100
अनार 120 150
नाशपाती 140-150 160
अमरूद 50-70 80-90
गागर नींबू 20 40-50
सेब 70 90-100
सिंघाड़ा 50 80
कद्दू 140 160
केला 40-50 60-70 दर्जन
नारियल 25-30 40-60 प्रति पीस
गन्ना 30 40-50 प्रति पीस
बांस से बने सामान
सामग्री 2020 2021
दउरा 60-70 75-100
दउरा (भारी) 300 400
सूप 30-40 50-70
छोटी टोकरी 30-40 50-60
बड़ी टोकरी 70-100 100-150
चूल्हा 70-100 100-200
इनके भी दाम बढ़े (प्रति किलो)
चावल 45 से 55
चना दाल 85 से 90
चना 70 रुपये
सेंधा नमक 80
हल्दी 100
धनिया 95-100
जीरा 450
(खुदरा बाजार के दाम)
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment