उत्तर प्रदेश: नोएडा- हाइवे पर खड़े ट्रक को तेज रफ्तार ने मारी टक्कर, दो लोग घायल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर खड़े ट्रक में रात करीब एक बजे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे पीछे से आ रहे ट्रक का चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद केबिन को काट दोनों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि रात करीब एक बजे थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के अंतर्गत ईईस्टर्न पेरिफेरल पर खडे ट्रक संख्या आरजे जीजी 0814 में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 16 एफटी 9800 ने टक्कर मार दी। इसमें पीछे वाले ट्रक के चालक टुनटुन कुमार पुत्र रामनंदन सिंह निवासी ग्राम सिरसिया थाना रुनीसैदपुर जिला सीतामडी बिहार के पैर व सिर में गम्भीर रूप से चोट लग गई।
उन्हें घायल अवस्था में स्पेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं वही खड़े हुए ट्रक के चालक राजकुमार को मामूली चोटें आई हैं।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment