राजस्थान: जयपुर-कहीं पॉश इलाकों में घुसा पानी, तो कहीं थाना डूबा, देखिये हाल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, August 1, 2021

राजस्थान: जयपुर-कहीं पॉश इलाकों में घुसा पानी, तो कहीं थाना डूबा, देखिये हाल

राजस्थान: जयपुर-कहीं पॉश इलाकों में घुसा पानी, तो कहीं थाना डूबा,  देखिये हाल

प्रदेश में सावन की शुरुआत के साथ ही मानसून सक्रिय हो गया है। लिहाजा प्रदेश के कई जिलों लगातार बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही झमाझम के चलते जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं दूसरी ओर बारिश ने कई जिलों में आफत भी पैदा कर दी है। प्रदेश में पूर्वी 
राजस्थान की बात करे, तो यहां सबसे ज्यादा बारिश का असर देखने को मिल रहा है। वहीं पूरे प्रदेश से बारिश क ऐसी तस्वीरे सामने आ रही है, जिसमें लोगों की परेशानियां दिख रही है।

राजस्थान के बारां जिले में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हुई है। पता चला है कि यहां जिले के शाहबाद में 304 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं पूरे हाड़ौती की बात करें, तो पिछले चौबीस घंटे के 5 इलाकों में हुई 100 से 130 एमएम मूसलाधार बारिश हुई है।

कोटा संभाग के चारों जिलों में बारिश हो रही हैं। राज्य मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को हाडौती संभाग में रेड अलर्ट जारी किया हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। केवल कोटा जिले की बात करें, तो यहां दीगोद में 130, पीपल्दा 81, सांगोद 70, लाडपुरा 55, मंडाना 50, कोटा शहर 44.3, रामगंजमंडी में 33 एमएम बारिश हुई। वहीं जिले के अयाना गांव का आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाढ़ के पानी घुसने से जलमग्न है।

अजमेर में पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी है। यहां अजमेर रेलवे स्टेशन और अलवर गेट थाना भी जलमग्न हो गया है। पुलिसकर्मियों को पानी में से होकर थाने आना पड़ रहा है। तो वहीं कई इलाकों में घरों में पानी आ जाने से लोग खासे परेशान है। वही लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर भी पानी का बहाव तेज था। ऐसे में उससे बचने के लिए रस्सा बांधा गया, लोग इसको पकड़कर खुद को बचाए हुए है। बात अगर तीर्थराज पुष्कर की करें तो यहां भी सरोवर में पानी की अच्छी आवक हुई है। वहीं परिक्रमा मार्ग सहित कई स्थानों पर कई फिट तक पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

भीलवाड़ा में बीती रात से लगतार हुई 8 घण्‍टों की बरसात ने जन-जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त कर दिया। टेक्‍सटाईल सिटी भीलवाड़ा की सडकें दरियां बनी गयी। वहीं पानी की निकासी नहीं होने से शहर की पॉश कॉलोनी विजय सिंह पथिक नगर और बसंत विहार की कॉलोनियों के मकानों के अन्‍दर पानी चला गया। जिसके कारण लोगों को जीना दुभर हो गया है।

भरतपुर के नगर निगम इलाके में तिलक नगर,जसवंत नगर,पैराडाइस कॉलोनी,सुभाष नगर,गांधी नगर,विजय नगर,पुष्प वाटिका सहित अनेकों ऐसी कॉलोनियां जलमग्न है। जलभराव की समस्या से आहत कॉलोनी के बाशिंदों का कहना है कि परेशानियों के वाबजूद नगर निगम जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,