महाराष्ट्र में जीका वायरस ने दी दस्तक, पुणे में 50 साल की महिला के संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे महाराष्ट्र में अब जीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है। पुणे जिले की पुरंदर तहसील में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है, जहां 50 साल की महिला जीका से संक्रमित मिली है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की सूचना दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुणे स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की टीम ने बुखार के लक्षण सामने आने पर बेलसर और परिंचे गांवों में कई लोगों के ब्लड सैंपल लिए। इनमें से अधिकतर लोगों में चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण मिले, जबकि जीका वायरस का एक केस मिला है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। घरों में सर्वे की तैयारी के साथ ही लोगों से नहीं घबराने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि मच्छरों से फैलने वाले इस संक्रमण के केस अभी तक केरल में ही सामने आए थे।
#VSKNEWS


No comments:
Post a Comment