मध्य प्रदेश: कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीकॉप्टर के करीब तक बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
शिवपुरीशनिवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करने आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। शिवपुरी में हवाई पट्टी पर कमलनाथ का हेलीकॉप्टर खड़ा था। वहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस तमाशबीन की तरह देखती रही। इस दौरान हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी चल रही थी और लोग उसके काफी करीब तक पहुंच गए। इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कमलनाथ ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज यह बताएं कि पीड़ित लोगों को मुआवजा कब मिलेगा। राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने के बारे में उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होना चाहिए।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment