उत्तर प्रदेश : महोबा--ट्रक और लोडर में आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत... 18 घायल, सभी मजदूरी के लिए जा रहे थे
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को ट्रक और लोडर की आमने सामने भिडंत में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोडर में सवार होकर 20 से अधिक मजदूर मजदूरी के लिए जा रहे थे।
श्रीनगर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग सूरा चौकी के पास ये हादसा हुआ है। हादसे में डिगवाहा के रहने वाले राजेश और बिलबई निवासी सुरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। घायलों में अनिल, राजेश, सुरेन्द्र, शहाबुद्दीन, सागर, रिप्पू, रमाकांत, जितेन्द्र, सईद, रामप्रकाश और ठेकेदार अली सहित अन्य शामिल हैं.
भिड़ंत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। श्रीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment