उत्तर प्रदेश: अयोध्या को एक और बड़ी सौगात, चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नैशनल हाइवे में, गडकरी ने किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में 'चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग' को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया है। रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड हाइवे मंत्री नितिन गडगरी ने इसका ड्राफ्ट नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया।
275 किमी में बनेगा परिक्रमा मार्ग
नितिन गडकरी ने कहा कि अयोध्या में करीब 80 किमी की रिंग रोड और 275 किमी की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नैशनल हाइवे बनाएगा।
यूपी को देश का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में काम चल रहा है। देश और विदेश के पर्यटक अयोध्या में 84 कोस परिक्रमा फोरलेन मार्ग से कर सकेंगे।
अयोध्या में हर साल पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा के लिए पूरे देश और विदेश से लोग आते हैं। संत अयोध्या की चौरासी कोसी में परिक्रमा करते हैं। यह चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पांच जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें अयोध्या, आंबेडकर नगर, बाराबंकी समेत गोंडा जिला भी आता है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment