उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो घायल एक फरार, लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट
ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के राइस सिटी पुस्ते के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक क्रेटा कार भी बरामद हुई हैं।
शातिर किस्म के लुटेरे हैं अपराधी
पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही हैं। पुलिस टीम के बीच घायल अवस्था में खड़े यह बदमाश गाजियाबाद निवासी सिराज पुत्र नसरू व जिला हाथरस निवासी रामू पुत्र बच्चू हैं जो शातिर किस्म के लूटेरे हैं। एडीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली बिसरख पुलिस राइस सिटी पुस्ते के पास चैकिंग कर रही थी एक क्रेटा कार आती हुई दिखाई दी जिसे रुकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो यह बदमाश भागने लगे।
पुलिस टीम पर की फयरिंग
जब पुलिस टीम ने इनका पीछा किया तो पुलिस टीम पर इन्होंने फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल में ले जाया गया है जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इनका एक साथी भाग गया । वहीं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पता चला कि यह बदमाश कर चोरी और कार लूट की घटना को अंजाम देते थे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment