मध्य प्रदेश: भीषण सड़क हादसे में नेशनल शूटर नमन की मौत, नेशनल प्रतियोगिता खेलने जा रहे थे जयपुर
जिले के नौगांव थाना अंतर्गत फोरलेन पर आज सुबह भीषण सड़क हादसे में एक नेशनल खिलाड़ी (National Shooter Naman paliwal car accident) की मौत हो गई है। साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में महिला को इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले का नाम नमन पालीवाल बताया गया है।
परिवार को भी हादसे की सूचना दी गई है। दोनों जयपुर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जा रहे थे। धार में परिचित व्यक्ति सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे, इधर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को गंभीर हादसे में इंदौर रेफर किया गया है। जिला अस्पताल पदस्थ डॉ. रितेश पाटीदार ने बताया कि इंदौर खजराना के रहने वाले नमन पालीवाल पिता विजय पालीवाल तेज गति से वाहन से इंदौर से जयपुर के लिए नेशनल प्रतियोगिता में खेलने जा रहे थे। रास्ते में फोरलेन के समीप मोदी पेट्रोल पंप के पास असंतुलित वाहन के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इस हादसे में मौके पर ही नमन की मौत हो गई। वहीं, युवती को गंभीर अवस्था में इंदौर भेजा गया है। इस घटना के बाद शोक के जगत में शोक की लहर है। परिवार के लोग भी धार पहुंच गए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी बीच सड़क पर पलटी थी।
सीएम ने जताया शोक
वहीं, इस दर्दनाक हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि धार में हुए सड़क हादसे में राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी नमल पालीवाल के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवजों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में घायल एक और खिलाड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment