उत्तर प्रदेश: लखनऊ-अवैध इंटरनेट कॉलिंग गिरोह का ATS ने किया भंडाफोड़, सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले दो अरेस्ट
उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध इंटरनेट कॉलिंग के गिरोह का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नोएडा के मॉल से अभय मिश्र उर्फ आदित्य और शम्स ताहिर खान उर्फ तुषार शर्मा नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इंटरनैशनल VOIP कॉल को सामान्य कॉल में बदलते थे। आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, राऊटर, डी-लिंक स्विच, टर्मिनेशन पोर्ट बरामद और अन्य सामान बरामद हुआ है।
सरकार का करोड़ों का नुक्सान
एटीएस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि नोएडा में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट कॉल को वॉइस कॉल में परिवर्तित करके भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचाई जा रही है। सूचना के आधार पर एटीएस ने जांच शुरू की और सेक्टर 153 में अर्बटेक एनपीएक्स मॉल में छठी मंजिल पर चल रहे ऑल सलूशन सर्विस नामक टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले अभय मिश्रा उर्फ आदित्य पुत्र संत प्रकाश मिश्रा मूलनिवासी सदर बाजार, जनपद हरदोई तथा शम्स ताहिर खान उर्फ तुषार पुत्र वाहिद अली खान निवासी झुनझुनू, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
ये समान हुआ बरामद
मौके से 1 लैपटॉप, 3 राउटर, 1 डी-लिंक लविच, लिलिन्न अडॉप्टर, पॉवर केबल, इंटरनेट पोर्ट, 2 टर्मिनेशन बॉक्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल, वोडाफोन की SIP ट्रंक आउटर केबल, 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, 1 एपल वॉच, 1 डोंगल, 8 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। मामले की जांच में अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये लोग अवैध इंटरनेट कॉलिंग और कॉल टर्मिनेशन के धंधे में कब से संलिप्त हैं? इस काम इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं। अवैध इंटरनेट कॉलिंग का काम इन्होंने कहां से सीखा? इस काम से कितने पैसे कमाए और कहां इन्वेस्ट किए?
गिरोह के अन्य लोगों की तलाश
एटीएस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध इंटरनेट कॉलिंग के धंधे में ये लोग कब से संलिप्त हैं? उन्होंने बताया कि साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके कौन-कौन साथी हैं, इन्होंने अवैध इंटरनेट कॉलिंग करना कहां से सीखा, इस अवैध कारोबार से इन्होंने कितना धन अर्जित किया और ये लोग इस तरह के और कितने एक्सचेंज चला रहे हैं?
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment