मुंबई: मुंबई में वैक्सीनेशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। यहां एक पॉश सोसायटी में रहनेवाले लोगों से कोविड वैक्सीनेशन के नाम पैसे भी लिए गए और जब वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं आया तो जांच पड़ताल में इस ठगी का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुंबई के कांदिवली इलाके की पॉश हीरानंदानी हेरीटेज सोसायटी में 30 मई को 390 लोगों को वैक्सीन दी गई थी। वैक्सीन दिए जाने के बाद किसी को भी कोई सिम्पटम नहीं आया और ना ही इनको मैसेज के 10 दिन तक कोविन एप के जरिए वैक्सीनेशन का कोई सर्टिफिकेट मिला। इससे सोसायटी के लोगों को शक हुआ कि वैक्सीनेशन के नाम पर उनके साथ बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।
सोसायटी के लोगों ने इसकी लिखित शिकायत कांदिवली पुलिस स्टेशन में की है जिसके बाद इस वैक्सीनेशन ड्राइव को ऑर्गेनाइज करने वाले 2 लोगों से कांदिवली पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें की इस धनाढ्य और हाई राइज सोसाइटी में एक व्यक्ति के वैक्सीनेशल के लिए 1260 रुपयों की अदायगी की थी। सोसायटी के कुल 390 लोगों के लिए 500000 से ज्यादा की पेमेंट की गई थी लेकिन यह पेमेंट कैश में की गई थी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment