मध्य प्रदेश: सिवनी जेल में कैदी की मौत, गुस्से में 400 कैदियों ने शुरू की भूख हड़ताल
एमपी में सिवनी सर्किल जेल (Seoni Circle Jail) में इलाज के आभाव में कैदी की मौत (Prisoner Death) हो गई है। कैदी की मौत के बाद जेल में बंद करीब चार सौ आक्रोशित कैदियों ने भूख हड़ताल (Prisoner Hunger Strike In Jail) शुरू कर दी है। इसके बाद प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों को मनाने की कोशिश जारी है।
सिवनी के सर्किल जेल में गुरुवार को एक कैदी की संदेहास्पद हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दमे की बीमारी से पीड़ित गेंदलाल नाम का ये कैदी एनडीपीसी एक्ट के तहत साल 2020 से सर्किल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। बीती देर रात अचानक इस कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गयी और समय पर इलाज न मिलने के चलते इसकी मौत हो गई।
कैदी की मौत से आक्रोशित जेल में बंद करीब 400 कैदियों ने जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी को हटाए जाने की मांग करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी। हालांकि जेल प्रबंधन ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है, जेल प्रबंधन का कहना है कि साल 2020 में जब से गेंदलाल जेल पहुंचा है, उसके बाद से वह बीमार रहता था। इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment