उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,046 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,65,176 हो गई है। इस बीमारी ने 226 और मरीजों की जान ले ली जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18,978 हो गया है। अपर मुख्ये सचिव स्वाकस्य् व अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्यन में सबसे ज्यादा 38,055 मामले आए थे, उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम हैं।
प्रसाद ने बताया कि 6,046 नए संक्रमितों के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 22 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।
इस समय प्रदेश में 94,482 मरीज उपचाराधीन हैं जो 30 अप्रैल के सक्रिय मामलों 3,10,783 की तुलना में 69.06 प्रतिशत कम हैं। अपर मुख्या सचिव ने कहा कि राज्य ने नमूनों की जांच को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है और शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। प्रसाद के अनुसार, अभी तक राज्य में 4.64 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में गोरखपुर में संक्रमण के 755, मेरठ में 421, देवरिया में 292, लखनऊ में 291, वाराणसी में 231 और गौतमबुद्धनगर में 213 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में लखनऊ में 21, वाराणसी और मैनपुरी में 14-14, गोरखपुर में 12, कानपुर नगर और मेरठ में 10-10 और मरीजों की मौत हो गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment