उत्तर प्रदेश: बस्ती-दहेज रहित विवाह में दुल्हा, दुल्हन को भेंट किया ज्ञान की पुस्तकें
बस्ती सदर विकास खण्ड के गनेशपुर कस्बे में केन्द्रीय विद्यालय के निकट दहेज रहित एक जोड़े का विवाह सादगी के साथ सम्पन्न हुआ। संतरामपाल के शिष्य गौर विकास खण्ड के मंसूरनगर निवासी बेचू की पुत्री सुनीता और भानपुर तहसील क्षेत्र के आमा निवासी सुरेश दास के पुत्र संदीप का विवाह रमैनी पद्धति से सम्पन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने नव दम्पत्ति में उपहार में ज्ञान की पुस्तकें भेंट किया।
संतरामपाल के शिष्य लक्ष्मणदास ने बताया कि दहेज रूपी दानव से लोग त्रस्त है। इसे देखते हुये गुरूदेव की आज्ञा है कि बिना दहेज का विवाह हो। उनके आदेश की कड़ी में यह विवाह दोनों वर कन्या पक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सालिकराम दास, मंदाकिनी दासी, दुर्गेश गौतम, त्रिभुवन नारायण, सुनील आदि शिष्य शामिल रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment