उत्तर प्रदेश: बस्ती-सपा के झण्डा, बैनर का दुरूपयोग रोकने की मांग
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कहा है कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को छोड़कर जो लोग सपा के झण्डे का प्रयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय जिससे निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
सपा के जिला पंचायत के अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी और उच्चाधिकारियों को भेज कर सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा है कि अधिकृत प्रत्याशियों के अतिरिक्त कुछ दूसरे लोग भी पार्टी का झण्डा बैनर लगाकर प्रचार कर रहे हैं जिससे मतदाताओं में भ्रम के साथ ही टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसी स्थिति में जांच कराकर सपा का झण्डा, बैनर लगाकर प्रचार कर रहे अनधिकृत लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
#vsknews
No comments:
Post a Comment