विशेष: महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़े हालात,वेटिंग लिस्ट पर हैं कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। शहरों के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब सामूहिक अंतिम संस्कार करने की नौबत आ गई है। ताजा मामला महाराष्ट्र के बीड शहर का है जहां एक ही चिता पर 8 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले
बीते चौबीस घंटों के अंदर महाराष्ट्र में 55हज़ार 469 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक दिन में 297 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां भी एक दिन में 10हज़ार 40 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल मरने वालों की संख्या 56 हज़ार 330 तक पहुंच चुकी है जबकि मुंबई में कुल मौतों का आंकड़ा 11हज़ार 832 तक पहुंच चुका है।
पुणे में कोरोना के हालात
पुणे (Pune Corona News)शहर में बुधवार के दिन 5 हज़ार 651 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। जबकि दिन भर में 4 हज़ार 361 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। शहर में दिन भर के अंदर 54 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। जिसमें से 13 लोग पुणे से बाहर के थे। फिलहाल पुणे में 4 लाख 60 हज़ार 71 कोरोना मरीजों का इलाज शुरू है। जिसमें से 957 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुणे में अब तक 5 हज़ार 567 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment