बिहार: बेगूसराय-मास्क न लगाने के सौ अजब बहाने- किसी को खैनी खाने में दिक्कत है तो किसी के कान दुख रहे
बिहार में बढ़ते कोरोना मरीज के बीच सरकार ने कई सख्त गाइडलाइन जारी किए हैं । नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है लेकिन लोग हैं कि लापरवाही से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मीडिया की टीम जब सड़क पर निकली तो ऐसे-ऐसे लोगों से पाला पड़ा जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे। पूछने पर कोई कह रहा था कि खैनी यानि तंबाकू खाने में दिक्कत होती है तो कोई कह रहा था कि मास्क लगाते-लगाते कान दर्द कर गए हैं।
#vsknews
Sandip Kumar
No comments:
Post a Comment