जिला पंचायत के सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- अंकुर वर्मा
बस्ती । सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर विचार किया गया।
जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का जो संकल्प लिया था आज उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में उससे ग्रामीण व्यवस्था मजबूत हुई है। इस चुनाव में पार्टी जिला पंचायत के सभी सीटों पर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उतारेगी। बूथ स्तरीय सम्पर्क एवं तैयारियांे के लिये दायित्वों का वितरण किया जा चुका है। इसके लिये समिति घोषित कर दी गई है। गांव की सरकार में कांग्रेस की मजबूत भागीदारी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की स्थितियां मजबूत होंगी।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने बैठक में कहा कि मतदाता परिवर्तन का मन बना चुके हैं। वे जातिवादी, साम्प्रदायिक धुव्रीकरण से मुक्ति चाहते हैं, कांग्रेस ही एक मात्र ऐसा दल है जहां समाज के सभी वर्गों का सम्मान है। कहा कि प्रत्याशियों की जीत के लिये पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरी ताकत लगा दें और घर-घर सम्पर्क करें।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तैयारी बैठक में प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्य रूप से रामभवन शुक्ल, विपिन राय, डा. दीपेन्द्र सिंह, संदीप श्रीवास्तव, भूमिधर गुप्ता, डा. वाहिद सिद्दीकी, अमित सिंह, विवेक श्रीवास्तव, रूपेश पाण्डेय, साधु शरन आर्य, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, अमर बहादुर उर्फ तप्पे बाबा, रविन्द्र सिंह राजन, इफ्तिखार खान, लालजीत पहलवान, रविन्द्र चौधरी, अनुराग पाण्डेय, युसुफ अंसारी, मनोज तिवारी, राहुल मद्धेशिया, फिरोज खान, मनोज सिंह, प्रदीप चौधरी, दीपक पाण्डेय, जुवेर शेख, सत्येन्द्र मिश्र, राम प्रीत दुशाद, दूधनाथ, शुभम गौड़, लवकुश गुप्ता के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment