उत्तर प्रदेश: कुशीनगर-ढाबे पर पकडे गए बदमाशों को पुलिस ने छोडा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, April 12, 2021

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर-ढाबे पर पकडे गए बदमाशों को पुलिस ने छोडा

 उत्तर प्रदेश: कुशीनगर-ढाबे पर पकडे गए बदमाशों को पुलिस ने छोडा

🔴 ढाबा पर लूटपाट करने आए हथियारों से लैस बदमाशों को पकडकर लोगो ने पुलिस को सौपा था
🔴 पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर पर पुलिस समझौता के लिए  पुलिस बना रही है दबाव
🔴 जनपद के कसया थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राज मार्ग 28  इन दिनों पडोसी राज्य बिहार के बदमाशों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। आये दिन बंद गाड़ियों में चार से छह की संख्या में हथियारों से लैस बदमाश रात के अंधेरे में हाइवे पर पहुचकर पहुँचते है और ढाबा मालिको व ट्रक चालकों सहित अन्य लोगो को हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने से तनिक भी खौफ नही खा रहे है। चर्चा-ए-सरेआम है कि इन बदमाशों को सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब शनिवार की आधी रात में हाइवे पर हथियार दिखाकर लूट पाट कर रहे चार बदमाशो को लोगो ने दौड़ा लिया। लोगो का भारी विरोध देख दो बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे जबकि दो बदमाशों को स्थानीय लोगो ने पकडकर कसया पुलिस के हवाले कर दिया। किन्तु इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसी रात छोड दिया। आरोप है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर बदमाशों को छोड दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ।  
🔴जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात को बिहार प्रान्त के चार बदमाश बंद गाड़ी से कसया हाइवे ओवरब्रिज के समीप स्थित एक ढाबे पर पहुँचे और हथियार दिखाकर ढाबा बंद कराने के लिए दबाव बनाने लगे। ढाबा मालिक ढाबे के अंदर सोया हुआ था, जबकि उसका लड़का ढाबा पर भोजन बनाने का कार्य कर रहा था। हथियारों से लैस बदमाशों को देख अंकुर ने डायल 100 पर फोन कर मामले से अवगत कराया। इसकी भनक लगते ही बदमाशों ने अंकुर को जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दरम्यान पुलिस को आते देख ढाबे पर भोजन करने वाले व ढाबा संचालक बदमाशों  को दौड़ा दिए। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश गाडी छोडकर मौके से भाग निकले, जबकि दो बदमाशों को लोगो ने पकड़ लिया और हाइवे चौकी पुलिस को सौप दिया। गाड़ी सहित दोनों बदमाशों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर चौकी ले गई। रात में ही पीड़ित अंकुर ने पूरे घटना की तहरीर पुलिस को सौप दी लेकिन कार्यवाई के बजाए पुलिस ने दोनों बदमाशों को गाड़ी सहित रात में ही छोड़ दिया। वही रविवार को कार्यवाई को लेकर चौकी पर पहुँचे पीड़ित अंकुर व उसके पिता पर पुलिस समझौता करने का दबाव बना रही है। पीड़ित ने बताया कि ढाबा इस लिए बदमाश बंद करा रहे थे कि वह ढाबा मालिको, ट्रक चालकों व अन्य लोगो से रात के अंधेरे में लूट पाट कर सके। इस घटना व पुलिस की कार्य प्रणाली से ढाबा मालिक काफी भयग्रस्त है। 
🔴 बदमाशों के कसया पनागाह की गवाही दे रहा देवरिया एसओजी का बेलेरो चोरी का मामला
कहना न होगा कि बीते एक सप्ताह पूर्व देवरिया कोतवाली परिसर से रात में एसओजी का बेलेरो चोरी कर बदमाशो ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी। जिसके बाद एसओजी ने कसया हाइवे चौकी क्षेत्र से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलाशा किया था। कसया हाइवे से गिरफ्तार चार बदमाशों में से दो बदमाश बिहार प्रान्त के थे। जिन पर पुलिस के रिकार्ड में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इसका दावा खुद देवरिया एसपी घटना के खुलासे के वक्त किए थे। ऐसे मे कहना लाजमी होगा कि कसया क्षेत्र बिहार के अपराधीयो का गढ बनते जा रहा है, जो न सिर्फ बेखौफ होकर अपराधिक घटना अंजाम दे रहे है बल्कि पकडे जाने पर स्थानीय पुलिस को मोटी रकम के रूप मे नजराजा पेश कर बडी आसनी चलते बन रहे है। 
🔴क्या कहते है सीओ कसया
बीती रात हाइवे स्थित ढाबा संचालक को हथियार दिखाकर लूटपाट करने आए बदमाशों के संबंध पुलिस क्षेत्राधिकारी से पूछा गया तो वह अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि  इस तरह की घटना की कोई जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में पता लगा रहा हूँ। यदि घटना सही है तो कार्यवाई होगी।



#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,