उत्तर प्रदेश : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,कोरोना संक्रमण को लेकर मौरावां पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट
रविवार दोपहर को नवांगतुक सीओ पुरवा रघुवीर सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजावत ने भारी पुलिस बल के साथ समूचे क्षेत्र में बाइक फ्लैग मार्च करते हुए दर्जनों गावों में लाउडस्पीकर के साथ आम जनता को धारा 144 आचार संहिता तथा कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने को लेकर जागरूक किया।कि सभी दुकानदार खरीदार राहगीर मास्क लगाएं और आपस में उचित दूरी बनाएं रखने पर जोर दिया।और कहा सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालान के साथ जुर्माना कार्यवाई दोनों होना तय बताया।इस कोरोना की दूसरी लहर को कतई प्रभावी न बनाते हुए स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित करें। पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग व शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देते हुए अपील भी किया।इस दौरान हल्का प्रभारियों में सीताराम मिश्रा जेएन मिश्रा बनवारी लाल सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।
#vsknews



No comments:
Post a Comment