राजस्थान:जयपुर-ये कैसा जन अनुशासन ? कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग, तस्वीरों से जानिए जयपुर का हाल

पुलिस रोकने में दिखी विफल
सोमवार को देखने को मिली। इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से ने टीओआई ने बात की , तो उन्होंने कहा कि किसी को दवाईयां खरीदने जाना है, तो किसी को बस स्टेशन पर जाना है। कोई बीमार माता-पिता , भाई या किसी रिश्तेदार को दिखने जाने की बात करता दिखा। उन्होंने कहा हम समझते हैं कि यह नकली है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट निर्देश हैं कि हम सभी के साथ संवेदनशील रहें और बहस को आगे न बढ़ाएं।
#vsknews
No comments:
Post a Comment