राजस्थान:जयपुर-ये कैसा जन अनुशासन ? कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग, तस्वीरों से जानिए जयपुर का हाल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, April 20, 2021

राजस्थान:जयपुर-ये कैसा जन अनुशासन ? कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग, तस्वीरों से जानिए जयपुर का हाल

राजस्थान:जयपुर-ये कैसा जन अनुशासन ? कैसे जीतेंगे कोरोना की जंग, तस्वीरों से जानिए जयपुर का हाल 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण में रफ्तार के बीच सरकार ने ना कर्फ्यू की घोषणा की। ना ही लॉकडाउन किया। सरकार ने सीधे गेंद जनता के पाले में फेंक दी और जन अनुशासन पखवाड़ा के घोषणा कर दी। लेकिन पहले ही दिन राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में इसकी अवेहलना साफतौर पर देखी गई। दिनभर सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल रही। ट्रेफिक का भार नजर आया। वहीं जनअनुशासन के तहत दी गई छूट की लंबी सूची ने नागरिकों को बड़ी संख्या में बाहर आने का अवसर दिया।

पुलिस रोकने में दिखी विफल

सोमवार को देखने को मिली। इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से ने टीओआई ने बात की , तो उन्होंने कहा कि किसी को दवाईयां खरीदने जाना है, तो किसी को बस स्टेशन पर जाना है। कोई बीमार माता-पिता , भाई या किसी रिश्तेदार को दिखने जाने की बात करता दिखा। उन्होंने कहा हम समझते हैं कि यह नकली है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट निर्देश हैं कि हम सभी के साथ संवेदनशील रहें और बहस को आगे न बढ़ाएं।

#vsknews


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,