उत्तर प्रदेश: नोएडा में कोरोना संक्रमित महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना ने एक बार फिर तेजी के साथ पांव पसारे हैं। यहीं वजह है कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी जिला प्रशासन की तरफ से लगाया हुआ है। इसी बीच एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि घर पर आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार, बादलपुर कोतवाली एरिया के राज एन्क्लेव निवासी जय प्रकाश शर्मा की पत्नी अर्चना शर्मा (52) 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया था, जिसके बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने अचानक आग लगा ली। बादलपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कोरोना की पुष्टि होने के बाद अर्चना डिप्रेशन में चल रही थीं। बताया गया है कि डिप्रेशन के चलते उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि उनके उनके पति जयप्रकाश शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को भी 483 मरीज सामने आए थे। महज 57 कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज कर घर भेजे गए थे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment