बिहार: छपरा- शराबबंदी वाले बिहार में टैंकर के नीचे से निकली 25 लाख की शराब - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, April 15, 2021

बिहार: छपरा- शराबबंदी वाले बिहार में टैंकर के नीचे से निकली 25 लाख की शराब

बिहार: छपरा- शराबबंदी वाले बिहार में टैंकर के नीचे से निकली 25 लाख की शराब

 छपरा में मसरख के बनसोही चेक पोस्ट के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आ रहे टैंकर को पकड़ा, जिसमें ऊपर से तो सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन नीचे में कुछ ठीक-ठाक नहीं था। दरअसल टैंकर के नीचे एक गुप्त तहखाना बनाया गया था। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर से बरामद शराब की कीमत 25 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में पता चला कि इस शराब की उसे शीतलपुर में डिलीवरी देनी थी।
गिरफ्तार टैंकर का ड्राइवर हरियाणा के सोनीपत निवासी नरेश का पुत्र मनजीत कुमार है। टैंकर से कुल 248 कार्टन अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत करीब 20-25 लाख बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर शीतलपुर सप्लाई के लिए ले जा रहा था। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि दो दिन पहले भी मशरक के बनसोही चेकपोस्ट पर जले हुए मॉबिऑयल के टैंकर से 158 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।
#vsknews


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,