राजस्थान: भरतपुर- दुष्कर्म प्रयास मामले में विधवा महिला के खिलाफ पंचायत का तुगलकी फरमान
प्रदेश के भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में व्यथित करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक गांव में रहने वाली विधवा महिला को उसके पड़ोसी ने घर में घुसकर दबोच लिया। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पंचायत का कहर उस पर टूट गया। बताया जा रहा है कि पंचायत ने पीड़ित महिला का गांव से बहिष्कार कर दिया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने पंचायत की बात मानने से इंकार कर दिया था, लिहाजा उसे पंच- पटेलों ने उसे बहिष्कृत कर दिया । वे घटना के बाद राजीनामा का दवाब बना रहे थे।
24 जनवरी की घटना
पीड़िता ने बताया की उसके पति की मौत के बाद मजदूरी कर वो दो बच्चों का पालन पोषण मजदूरी करके करती है। उसने बताया कि जनवरी 24 की दोपहर पड़ोसी बदन सिंह उसके घर में घुस आया। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर इस दौरान मेरी चीख पुकार सुनकर कई पड़ौसी आ गए, तो आरोपी फरार हो गया। जब मैंने राजीनामा करने से इंकार कर दिया तो गांव की पंचायत ने मेरा गांव से वहिष्कार कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसे अपनी मां के घर रहना पड़ रहा है।
पुलिस का कहना -पीड़िता पुलिस ने नहीं मिल रही
इधर मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यबाही नहीं कर रही है। इसके चलते पीड़िता कई बार पुलिस अधिकारीयों से मिल चुकी है। एएसपी वन्दिता राणा ने बताया की महिला की शिकायत पर जांच चल रही है। सीओ को जांच कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है, मगर पीड़िता पुलिस को नहीं मिल रही है।
#vsknews
Kushendra Tiwari
No comments:
Post a Comment