उत्तर प्रदेश: मैनपुरी-सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल हरवेंद्र की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान व उनके सेल्समैन जयकुमार व पुत्र शिवम चौहान की सुरक्षा में लगे कॉन्स्टेबल हरवेंद्र की हत्या का आरोपी 1 लाख का दुर्दांत इनामी आशू गौर अपने साथी पीयूष उर्फ चिकना इनामी 25000,मनू उर्फ नाती के साथ पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, पुलिस की सयुंक्त टीमों के अदम प्रयास के बाद,मैनपुरी पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता,मैनपुरी सिरसागंज रोड पर भगवती राइस मिल के पास पड़े मैदान पर हुई पुलिस मुठभेड़ में आशू गौर के पैर में गोली लगने के बाद हुई दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी।
#vsknews
No comments:
Post a Comment