उत्तर प्रदेश : उन्नाव- कच्ची शराब व मौके पर 5 भट्टियाँ नस्ट की गई
जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में सयुंक्त टीम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा व थाना मौरावां के साथ ग्राम अशरेन्दा व नदी के किनारे, व दृगपल गंज में दबिश देते हुए लगभग 170 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 10 कुंतल महुआ लहन नस्ट किया गया व मौके पर 5 भट्टियाँ नस्ट की गई। तथा आबकारी अधिनयम 60(2) के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।
रामरानी पत्नी शिवकुमार निवासी असरेन्दा व श्रीमती पत्नी प्रकाश निवासी असरेन्दा को शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
#vsknews
No comments:
Post a Comment