उत्तर प्रदेश : बस्ती - महामूर्ख दिवस पर कवि सम्मेलन में लगे ठहाके - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, April 2, 2021

उत्तर प्रदेश : बस्ती - महामूर्ख दिवस पर कवि सम्मेलन में लगे ठहाके

 

बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की ओर से महामूर्ख दिवस पर प्रेस क्लब सभागार में अध्यक्ष रोटेरियन किशन गोयल एवं एल.के. पाण्डेय के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने किया। कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग विनोदपूर्ण शैली में किया।
विनोद उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से आरम्भ कवि सम्मेलन में उनका शेर ‘ साफ दिल का जरा चमन रखिये, इस तरह हमसे मत जलन रखिये’ को श्रोताओं ने सराहा। डा. वी.के. वर्मा की रचना ‘ एक नर्स के गाल पर लगा लगाने रंग, त्योंही पत्नी आ गई हुआ रंग में भंग’ हर चेहरा लगता बदरंग, मस्त है कोई पीकर भंग’ पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजायी। संचालन कर रहे डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने अनेक कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को ठहाका लगाने पर मजबूर किया, उनकी यह रचना ‘ हे परम पूज्यनीय महिलायें, अपने पतियों को मूर्ख समझकर घर से निकाल कर ही लीजिये सन्तोष की सांस, जाने कब आपका सितारा चमक जाय और आपके कवि बन जाय महाकवि कालिदास’ और  उनका यह दोहा ‘ होली के दिन भंग पी झूम रहे घनश्याम, राधा से कहने लगे अम्मा तुम्हें प्रणाम’ को श्रोताओं ने सराहा।
इसी कड़ी में सत्येन्द्रनाथ मतवाला, रामचन्द्र राजा, सुशील सिंह, डा. राममूर्ति चौधरी, अनवार पारसा, श्याम प्रकाश शर्मा, पंकज सोनी, डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ दीपक सिंह प्रेमी, रहमान अली रहमान, अफजल हुसेन अफजल,  अजीत राज, राजकुमार पाण्डेय, जय प्रकाश गोस्वामी, विशाल पाण्डेय की रचनाओं को श्रोताओं ने सराहा। क्लब की ओर से कवियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब ग्रेटर अध्यक्ष किशन गोयल एवं उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा, पी.आर.ओ. एल.के. पाण्डेय ने क्लब की गतिविधियों से परिचित कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. विनोद, डा. हेमन्त पाण्डेय, त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, वशिष्ठ पाण्डेय के साथ ही क्लब पदाधिकारी एवं विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे। 

#VSKNEWS 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,