बस्ती । गौर थाना क्षेत्र के भटहा जंगल निवासी रामनाथ ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि पट्टीदार रामधनी द्वारा उनके हिस्से में कराये जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकवाया जाय। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी हर्रैया ने भी विवादित भूमि पर निर्माण रोेके जाने का आदेश गौर थानाध्यक्ष दिया है।
पत्र में रामनाथ ने कहा है कि रामधनी के साथ जमीन का बटवारा हो चुका है किन्तु वे अपने हिस्से में मकान न बनवाकर उनके हिस्से में जबरिया मकान बनवा रहे हैं। अनेकों शिकायतों के बावजूद निर्माण जारी है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment