उत्तर प्रदेश :लखनऊ-यूपी में कोरोना का कोहराम, एक दिन में रेकॉर्ड 129 की मौत, 30,596 नए केस - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, April 18, 2021

उत्तर प्रदेश :लखनऊ-यूपी में कोरोना का कोहराम, एक दिन में रेकॉर्ड 129 की मौत, 30,596 नए केस

उत्तर प्रदेश :लखनऊ-यूपी में कोरोना का कोहराम, एक दिन में रेकॉर्ड 129 की मौत, 30,596 नए केस 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू और भयावह रूप ले चुका है। यूपी में रविवार को कोरोना महामारी से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 129 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,830 हो गई। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रेकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े आठ लाख के पास पहुंच गई है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए। इससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है। उन्होंने बताया कि 129 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 9,830 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
9,041 मरीज हुए ठीक
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है। प्रसाद के मुताबिक अब तक कुल 6,50,333 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में इस समय 1,91,457 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.36 लाख से ज्यादा कोरोना के सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 3.82 करोड़ से ज्यादा कोरोना के सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
हर जिले में बढ़ाए गए दो-दो सौ बेड
प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में कोविड मरीजों के लिए दो-दो सौ बेड बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक एक करोड़ सात लाख 13654 कोविड-19 टीका की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
लखनऊ से आए सबसे ज्यादा केस
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ में 5,551 नए मरीज सामने आए, जबकि 22 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नए मरीज सामने आए। वहीं प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई।
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,