उत्तर प्रदेश:बस्ती-युवा कांग्रेस के ‘नौकरी संवाद’ कार्यक्रम में उठे मुद्दे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रियता पर जोर
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय के संयोजन में पार्टी कार्यालय पर ‘नौकरी संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बस्ती प्रभारी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक मल्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में बेरोजगारी लगातार बढ रही है। कोरोना संकट काल में जिनके रोजी रोजगार छूट गये थे उन्हें किसी रोजगार से नहीं जोड़ा गया। भाजपा की सरकार में युवाओं के साथ सर्वाधिक छल किया जा रहा है। युवाओं को अपने अधिकारों के लिये संघर्ष तेज करना होगा।
प्रदेश महासचिव एवं बस्ती प्रभारी बादल चतुर्वेदी ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभायें और प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने में योगदान दें।
‘नौकरी संवाद’ कार्यक्रम में प्रशान्त पाण्डेय ने बढती बेरोजगारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुये कहा कि युवाओं की शक्ति से ही कांग्रेस अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेगी। कार्यक्रम में जिला महासचिव विकास वर्मा, उमेश तिवारी, रामकृष्ण दूबे, इमरान चौधरी, दीपक कुमार एस, अजय कुमार सिंह, कर्मबीर ‘बाबा’ हरिओम त्रिपाठी, अजय कुमार, पंकज गौतम, सर्वेश त्यागी, अभिषेक सिंह, अनुराग पाण्डेय, प्रमोद कुमार, नन्हें प्रसाद, राजकुमार, आदर्श पाठक, सुनील चौधरी, रविन्द्र सिंह ‘राजन’ आदि शामिल रहें।
(Reporter)
Amit Jain
#vsknews
No comments:
Post a Comment