उत्तर प्रदेश:एटा-डीएम, एसएसपी ने पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, March 9, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा-डीएम, एसएसपी ने पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश:एटा-डीएम, एसएसपी ने पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

        जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 विभा चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ एक अतिआवश्यक बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नामांकन स्थलों, पार्टी रवानगी स्थलों, पार्टी वापिसी स्थलों का निरीक्षण कर चैक करें जिससे कि निर्वाचन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थानों प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों, उप जिलाधिकारियों द्वारा शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही 12 मार्च से पहले हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए। 
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने पर प्रमुखता से जोर दिया जाए। डीएम ने बैठक के दौरान संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों, स्थलों, विकासखण्डवार जोन, सेक्टर, मतदान पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना केन्द्र, स्ट्रांगरूम हेतु चयन स्थल, विकासखण्डवार रूटचार्ट की तैयारी, वाहनों की उपलब्धता, ईएसडी साॅॅफ्टवेयर पर जनपद में उपलब्ध कार्मिकों की डाटा फीडिंग की अद्यावधिक स्थिति, वाहर से आने वाले पुलिस कार्मिकों के ठहरने हेतु काॅलेजों का चयन, निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के उपरान्त प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का विवरण, निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गई। 
     एसएसपी सुनील कुमार  सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव को दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में कड़ी नजर रखी जाए, साथ ही शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब की विक्री, भण्डारण, वितरण पर कार्यवाही होनी चाहिए। थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों में बैठक कर क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जाए। अपराधिक प्रवृत्ति एवं गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। 
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्रों, स्थलों के भौतिक सत्यापन, रैम्प की उपलब्धता को चैक किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद की 72 न्याय पंचायतों के अन्तर्गत 30 जिला पंचायत सदस्यों, 757 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 575 ग्राम पंचायत प्रधान के चयन हेतु 1089 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। इसके लिए 2024 बूथों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।  
    बैठक के दौरान एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, एएसपी राहुल कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, समस्त तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, बीएसए संजय सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, एडीईओ पंचायत सुधाकर मैथिल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।


 #vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,