उत्तर प्रदेश:झांसी-बड़ा गांव में किशोरी संग छेड़खानी
झांसी थाना बड़ागांव इलाके में किशोरी संग घर में घुसकर छेड़खानी करने के आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बड़ागांव इलाके में 9 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी। उसके मां बाप घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अमित राजपूत (28 वर्षीय) घर में घुस आया और किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगा। इसी दौरान किशोरी का भाई भी वहां पहुंच गया। उसे देखकर अमित मौके से भाग गया। थोड़ी देर में उसके मां-बाप घर वापस लौटे तब किशोरी के भाई ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। घटना से सहमे मां ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एसएसपी दिनेश कुमार भी वहां पहुंच गए। आरोपी के खिलाफ 500 एक्ट के तहत मामला दर्ज उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई। मंगलवार को बड़ागांव पुलिस ने उसे घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment