उत्तर प्रदेश:अयोध्या-प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अब भक्त आ सकेंगे पुष्पक विमान से अयोध्या
अब वह दिन दूर नहीं जब देश दुनिया के लोग प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या में सीधे हवाई मार्ग से और जा सकेंगे। अयोध्या में हवाई अड्डा निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और आशा है कि अगले साल के शुरुआत में हवाई सेवाओं की शुरुआत भी हो जाएगी। इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने खजाना खोल दिया है। हाल ही में केंद्र सरकार ने अयोध्या हवाई अड्डे के लिए ढाई सौ करोड़ जारी के तो राज्य सरकार ने भी हवाई अड्डा के अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए 3 अरब 21 करोड़ 99 लाख 50,000 ₹700 की वित्तीय स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या के लिए 555.66 एकड़ अतिरिक्त भूमि खरीदने के लिए राज्य सरकार ने कुल 1001 करोड़ 7000000 के धन राशि की स्वीकृति दी है। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2020 2021 मैं अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 100 करोड़ की धनराशि का अलग से प्रावधान किया गया है राज्य सरकार की ओर से भूमि खरीदने के लिए अब तक 9,47.91 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। हवाई अड्डे के विकास के लिए अब तक एएआई को 377 एकड़ भूमि उपलब्ध भी कराई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के चहुमुखी विकास के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी थी उन्होंने अयोध्या से अंतरराष्ट्रीय सर के एयर कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए थे।
No comments:
Post a Comment