बिहार:समस्तीपुर-ब्लॉक प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां एक ब्लॉक प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अन्नू तिवारी ब्लॉक प्रमुख रविता तिवारी के पति थे। बताया जा रहा कि उनका आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। वह आरजेडी नेता रघुवर राय की हत्या के मामले में आरोपी थे। करीब एक महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे।
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात
रविता तिवारी जिले के पूसा ब्लॉक की प्रमुख हैं। एक अधिकारी के अनुसार, अन्नू तिवारी वैनी इलाके में थे जब शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। अन्नू को सीने और पेट पर तीन गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया।
हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जगह-जगह इकट्ठा होकर करीब एक घंटे के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने वैनी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'हम आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के इकट्ठा होने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है। हम पीड़ित के परिवार के बयान भी ले रहे हैं, ताकि कुछ सुराग मिल सके।'
#vsknews
Ruchir Shukla
No comments:
Post a Comment