उत्तर प्रदेशउन्नाव-सर्राफा व्यवसाई के सर पर रॉड से हमला कर दो बाइक सवार बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार
सर्राफा व्यवसाई के सर पर रॉड से हमला कर दो बाइक सवार बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार , सूचना पर पुरवा क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र प्रलयंकर एवं थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजावत मौके पर जांच के लिए पहुंचे । मामला मौरावां थानाक्षेत्र के हिलौली का है जहाँ दुकान हडहा से बन्द करके घर हिलौली आ रहा था जिसके पास चालिस ग्राम सोने के एक किलो पांच सौ ग्राम चांदी व पांच हजार नगद कैश था ।
#vsknews




No comments:
Post a Comment