तेल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में महाराष्ट्र के बीड जिले की एक महिला ने अनोखा प्रदर्शन किया। महिला अपने घर से घोड़े पर बैठकर बीड जिला न्यायालय तक पहुंची। महिला ने बताया कि जिस हिसाब से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। उसके बाद अब यही पर्याय जनता के पास बचा हुआ है। मोदी सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन तो दूर सामान्य दिन भी देखने को नहीं मिल रहे हैं।
हेमा बुधवार नाम की यह महिला वकील फिलहाल जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही घोड़े पर बैठकर छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र में अच्छे दिन लाए थे। अब मोदी को भी घोड़े पर बैठकर बैठना होगा तभी अच्छे दिन आ पाएंगे। हेमा ने कहा कि तेल की आसमान तेल की लगातार बढ़ती कीमतों नहीं जनता का जीना मुहाल कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
हेमा को इस तरह घोड़े पर बैठकर अदालत परिसर में दाखिल होते हुए देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से हालात इतने बिगड़ चुके हैं की रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो चुका है। पहले ही कोरोना ने कमर तोड़ दी थी और उस पर से यह महंगाई आग में घी डालने का काम कर रही है।
#vsknews
No comments:
Post a Comment