
शराब के नशे में इंसान क्या करता है इस बात का अंदाजा शराबी व्यक्ति को नहीं होता है। ऐसे ही एक घटना नासिक के निफाड़ तहसील के नांदुरमधमेश्वरगांव में घटी है। जहां शराब पीने के बाद मंगेश भाऊ साहेब गायकवाड नाम के युवक ने जिला परिषद के स्कूल परिसर में सांप देखने के बाद उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस दौरान कई ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन नशे में धुत युवक ने किसी की बात नहीं सुनी।बताया जा रहा है कि मंगेश ने इतनी शराब पी ली थी कि उसने अपनी पेंट तक उतार कर फेंक दी थी। वह अर्धनग्न अवस्था में ही वह सांप के साथ मस्ती कर रहा था। इस दौरान वो चार बार सर्पदंश का शिकार भी हुआ। मंगेश में सांप को मारने का भी प्रयास किया था। फिलहाल मंगेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। निफाड़ के प्राथमिक उपचार केंद्र के बाद उसे नाशिक जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।कुछ दिन पहले वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील में रहने वाले शेल्के परिवार के घर में भी कोबरा सांप निकलने से दहशत फैल गई थी। यह सांप तब निकला जब परिवार खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था। अचानक नाग के दर्शन होने के बाद परिवार ने पूरी रात सड़क पर गुजारी थी और सुबह सर्पमित्र की मदद से सांप को बाहर निकाला गया था।
#vsknews
No comments:
Post a Comment