उत्तर प्रदेश:कुशीनगर-फेमिना मिस इंडिया रनअप के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत
नगरपालिका परिषद हाटा के वार्ड नं 21गांधीनगर निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतिस्पर्धा में रनअप रही का जनपद कुशीनगर में प्रथम आगमन पर सभासद प्रतिनिधि मनीष रूँगटा के नेतृत्व में नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया मूल रूप से मान्या सिंह के पिता ओमप्रकाश सिंह कुशीनगर जनपद के सीमा से सटे ग्राम सभा विक्रम विशुनपुर देवरिया जिले के निवासी हैं लेकिन वर्षों पूर्व हाटा के गांधीनगर में मकान बनवाकर रहने लगे और ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का खर्च चलाते रहे विगत कुछ वर्षों पूर्व मकान किराये पर देकर सपरिवार मुम्बई चले गए वहां ऑटो रिक्शा चलाते हैं और माँ किसी डिजाइनर कम्पनी में काम करती हैं मान्या के अनुसार उन्होंने और परिजनों ने बड़ी चुनौती का सामना किया है कई रातों बिना खाये सोये गुजारे हैं दिन में प्लेट धोने एवं रात में कॉल सेंटर पर काम किया सपने को साकार करने के लिए खून पसीना आंसू एक किया
🔴मान्या सिंह 30नवम्बर 2020 को वीएलसीसी फेमिना प्रतिस्पर्धा में भाग लिया और मिस इंडिया यूपी चुनी गईं लेकिन इतने से ही संतोष नहीं किया और 10फरवरी2021को आयोजित फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया और फास्ट रनर-अप चुनी गईं वैसे मान्या सिंह को इस मुश्किल घड़ी में मुकाम हासिल करने के लिए समस्याओं से जूझना पड़ा गोरखपुर एयरपोर्ट पर मान्या सिंह (मिस इंडिया रनअप)के प्रथम आगमन पर देवेन्द्र प्रताप सिंह अनिल सिंह रानू सिंह रजनीश सिंह अजय प्रताप मल्ल नथुनी प्रसाद आदि तमाम लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया जनपद
🔴कुशीनगर के नगरपालिका परिषद हाटा में आगमन पर नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने ग्यारह हजार रुपये का चेक एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किए सभासद प्रतिनिधि मनीष रूँगटा सुधीर कुमार रूँगटा मदनपाल जायसवाल पिंटू उपाध्याय भाजपा कार्यकर्ता सुबाष सिंह रामप्यारे भारती मनोनीत सभासद मुंशी सिंह सहित लम्बी तादात में मौजूद रहे नगरवासियों ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
#vsknews
No comments:
Post a Comment