उत्तर प्रदेश: बस्ती-चयन वेतनमान भुगतान के लिखित आश्वासन के बाद शिक्षकों का धरना स्थगित
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने चयन वेतनमान घोषित करने की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना दूसरे दिन कार्यवृत्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दिया गया। देर शाम लेखाधिकारी अतुल कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और कार्यवृत्ति जारी करने के बाद संघ ने धरने को स्थगित करने की घोषणा किया। संघ अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि यदि कार्यवृत्ति के अनुरूप चयन वेतनमान और दो माह के वेतन बकाये का भुगतान सुनिश्चित न हुआ तो संघ पुनः आन्दोलन को बाध्य होगा।
धरना स्थल पर संघ पदाधिकारियों और लेखाधिकारी अतुल कुमार से विन्दुवार विस्तार से वार्ता हुई। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 25 मार्च तक चयन वेतनमान का वेतन निर्धारण कर सर्विस बुक कार्यालय में भेजने का आदेश निर्गत किया गया। मार्च माह से नियमित वेतन चयन वेतनमान के साथ निर्गत करने पर सहमति बनी।
वार्ता से पूर्व धरने को संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, उमाकान्त शुक्ल, सुरेश गौड़, डा. प्रमोद सिंह, अनिल पाठक, आशीष दूबे आदि ने सम्बोधित किया।
धरने में मुख्य रूप से साधना मिश्रा, अनीता भट्ट, सरोज सिंह, कान्तीसेन, वंदना, आयशा खातून, वंदना तिवारी, अशद जमाल, राकेश सिंह, सनद पटेल, कमर खलील, राजेश गिरी, अखिलेश पाण्डेय, रूकुनुद्दीन, सन्तोष मिश्र, गिरजेश सिंह, शिवरतन, मो. असलम, प्रताप नारायण चौधरी, उमाशंकर पाण्डेय, हृदय विकास पाण्डेय, अशोक यादव, खुर्शीद अहमद, मुस्तकीम, रामेन्द्र राय, शत्रुजीत यादव, जगदीश प्रसाद, सुनील भट्ट, राजकुमार श्रीवास्तव, रजनीश यादव, शेषनाथ यादव, जितेन्द्र, रामकुमार चौधरी, राजितराम, रमेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव के साथ अनेक शिक्षक शामिल रहे।
#vsknews
No comments:
Post a Comment