उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-क्या भाजपा विधायक का संजू देवी सत्ता सुख के आगे पति की हत्या भूल गई, पूछता है टांडा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, March 13, 2021

उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-क्या भाजपा विधायक का संजू देवी सत्ता सुख के आगे पति की हत्या भूल गई, पूछता है टांडा

उत्तर प्रदेश:अंबेडकर नगर-क्या  भाजपा विधायक का संजू देवी सत्ता सुख के आगे पति की हत्या भूल गई, पूछता है टांडा 


प्रकरण हिंदूवादी नेता रामबाबू गुप्ता और राम मोहन गुप्ता उर्फ चंचल हत्याकांड का ।हम बात कर रहे  तत्कालीन अखिलेश सरकार में हुई हिंदूवादी नेता स्वर्गीय रामबाबू पति  टांडा विधायिका संजू देवी और इस हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उनके भतीजे राम मोहनउर्फ चंचल की।बात इसलिए निकली है, क्योंकि तत्कालीन सपा की अखिलेश सरकार में हिंदूवादी नेता रामबाबू गुप्ता की 3 मार्च 2013 देर शाम उस समय हत्या कर दी गई। थे।जब वह अपने घर आ रहे थे। खात लगाए हत्यारों ने चंद्रलोक पैलेस के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हिंदूवादी नेता की हत्या कर दी। हत्या के बाद काफी आगजनी भी हुई। 3 दिन का कर्फ्यू भी लगा । हिंदूवादी नेता का परिवार हत्या का आरोप  तत्कालीन सपा विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान और उनके  सहयोगी  उबेदबरू रहमा  अंसारी, इरफान पठान,शाहिद अंसारी  पर लगा रहा था।हिंदूवादी नेता परिवार जनों की मांग सीबीआई  जांच की मांग कर रही थी।विपक्ष में भाजपा होने के नाते में सीबीआई जांच की मांग कर रही थी।तत्कालीन अखिलेश  सरकार भी उस समय सकते में आ गई।हत्याकांड के  मुख्य  गवाह राम मोहन उर्फ चंचल की हत्या देर शाम मेडिकल स्टोर अलीगंज पर कर दी गई। हिंदूवादी नेता का परिवार एक बार फिर उन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहा था ,जो  पूर्व की हत्या में शामिल थे। सीबीआई जांच की मांग को लेकर 90 दिन अनशन भी चला। इसी अनशन की बदौलत हिंदूवादी नेता की पत्नी संजू देवी विधायक तक की सफर कर गई। 4 साल कार्यकाल बीतने को है ।लेकिन आज तक विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग कभी नहीं की।विपक्ष में थी तो सीबीआई जी की मांग कर रही थी। आखिर क्या कारण है विधानसभा में पहुंचने के बाद सत्ता का  सुख के आगे पति की हत्या भूल गई संजू।आज पूछता है टांडा। क्योंकि इसी हत्या के इंसाफ को लेकर जनता के बीच जाकर संजू के परिवार ने वोट मांगने का काम किया। लेकिन आज जिस पार्टी की वह विधायक है।उस पार्टी की सरकार है आखिर क्या कारण हुआ सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रही।सिर्फ पूर्ण तिथि मनाने तक ही सीमित रह गई हिंदूवादी नेता कि स्वर्गीय रामबाबू और राम मोहन गुप्ता की याद।
रिपोर्ट -प्रफुल्ल श्रीवास्तव
#vsknews

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,